सुनो जरा कविता कुछ कहती है
सुनो जरा कविता कुछ कहती है जाने क्या क्या बातें करती है तेरे मेरे भीतर बाहर के सारे भाव उजागर करती है सुनो जरा कविता कुछ कहती है बातें जो आपस में होती हैं बातें जो मन में रह जाती हैं सुनी अनसुनी, कही अनकही भी ये सबको जगजाहिर करती है मन की पहुँच जहाँ तक होती है ये उससे भी आगे चलती है मन तो हार मान लेता है पर कलम निरन्तर चलती रहती है संसद के भीतर तक पहुँच गई झूठ मूठ की ब...