फुटबॉल: दो वर्ष पूर्व अर्जेंटीना द्वारा फुटबॉल विश्व कप जीतने पर।
दो वर्ष पूर्व की स्मृति से।
अर्जेंटीना द्वारा फुटबॉल विश्व कप जीतने पर।
अर्जेंटीना और लियोनल मैसी को बहुत बहुत बधाइयां
कल का मैच शुरुआती अस्सी मिनट तक एकतरफा लग रहा था,
कोई सोच भी नहीं सकता था कि कोई उलटफेर होगा I अर्जेंटीना के खिलाड़ी थोड़े सुस्त हो गये थे और टाइम पास कर रहे थे जो स्वाभाविक भी था, लेकिन ऐसी सुस्ती कभी कभी घातक भी हो जाती है I
मुझे बार बार लग रहा था कि फ्रांस जैसी टीम इतनी आसानी से कैसे हार सकती है I फिर वह हुआ जिसकी कल्पना ही नहीं की जा सकती थी I जब म्बापे ने पेनाल्टी पर गोल दागा तभी मुझे आभास हो गया था कि अगर अर्जेंटीना के खिलाड़ी अब भी नहीं सम्हले तो स्कोर बराबर भी हो सकता है, और अभी मैं ये सोच ही रहा था कि म्बापे ने दूसरा गोल करके स्कोर बराबर कर दिया I
जीता भले ही अर्जेन्टीना लेकिन फ्रांस के कप्तान म्बापे के ५७ सेकेंड में लगातार दो गोलों ने फ्रांस को गेम में वापस खड़ा कर दिया I उनका दूसरा फील्ड गोल तो दर्शनीय था I
एक्सट्रा टाइम में भी म्बापे ने ही गोल दागकर ३-३ पर स्कोर बराबर किया I
यद्यपि समग्रता में मेरा मानना है कि जीत का असली हकदार तो अर्जेंटीना ही था, ८० मिनट के खेल तक जो बादशाहत अर्जेंटीना की टीम ने दिखाई उसके अनुसार तो उनकी जीत पक्की लग रही थी
फ्रांस के म्बापे के अलावा दो स्ट्राइकर पेनल्टी शूट आउट में गोल ही न कर पाए, अर्जेंटीना के गोलकीपर ने खूबसूरती से एक पेनाल्टी रोकी तो दूसरे स्ट्राइकर ने गेंद बाहर ही मार दी, अब पांचों पेनल्टी म्बापे तो ले नहीं सकता था I
समग्रता में जीत की हकदार अर्जेंटीना ही थी.
लियोनल मैसी की हसरत भी अंतत: पूरी हो गयी और विश्व कप की ट्राफी उनके हाथ में आ गयी, किसी भी महान खिलाड़ी के लिये यह कितनी बड़ी उपलब्धि है ये हमने 2011 के क्रिकेट विश्व कप में अनुभव किया था जब सर्वकालीन महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम तमाम रिकार्ड थे किंतु विश्व कप नहीं था, और 2011 में धोनी की टीम ने उनका स्वप्न पूरा किया था I ठीक इसी तरह मैसी का भी ये पाँचवां और आखिरी विश्व कप था और उनकी उपलब्धियों की अल्मारी में विश्व कप की ट्राफी नहीं थी
उनका स्वप्न अंतत: पूरा हुआ, अर्जेंटीना की ओर से उन्होंने दो गोल भी किये, जिनमें एक फील्ड गोल था , फिर पेनल्टी शूट आउट में भी उन्होंने गोल किया I वह और उनकी टीम बधाई की हकदार है I
बधाई हो अर्जेंटीना, बधाई मैसी I
श्रीकृष्ण शुक्ल.
Comments
Post a Comment