सहजयोग मुरादाबाद शिवरात्रि पूजा

सहजयोग केन्द्र, काजीपुरा, मुरादाबाद में, कल सहजयोग मुरादाबाद परिवार द्वारा महाशिवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया गया |

प्रात: 10 बजे से प्रारंभ समारोह मैं, सर्वप्रथम सहजयोगियों द्वारा ध्यान द्वारा संतुलन प्राप्त किया I

तदुपरान्त श्री माताजी की चरण पादुकाओं का स्वागत गान हुआ I

इस बार श्रीमाताजी की चरण पादुकाओं को श्री माँ के कक्ष से पूजा मंच पर श्री माँ के सिंहासन तक लाने का सौभाग्य हमें व श्री विनोद गुप्ता को मिला I

तदुपरांत श्री माँ के शिव पूजा प्रवचन की एक वीडियो चलाई गयी I

तत्पश्चात भजनों द्वारा श्री माँ की स्तुति की गयी, देवताओं का आह्वान, पूजा संकल्प, कलश पूजन के बाद सर्वप्रथमश्री गणेश की पूजा पाद प्रक्षालन द्वारा की गयी, तदुपरान्त दूध, दही, मक्खन, शहद, शर्करा, घृत, केशर आदि से श्री शिव स्वरूप का अभिषेक किया गया, तत्पश्चात देवी का श्रंगार किया गया, आभूषणों व पुष्पों से सज्जित किया गया, भेंट अर्पित की गयी İ इस  अंतराल में सहजी जन समवेत स्वरों में भजन गाते रहे I श्रंगार के बाद महादेव के 108 नामों के सामूहिक उच्चारण के साथ साथ श्री शिव के चरणों में बेल पत्र, भांग, धतूरा, विल्व फल समर्पित किये गये I अंत में श्री शिव पंचाक्षरी स्तोत्र, आत्माष्टकम् स्तोत्र के सस्वर उच्चारण से श्री शिव की अर्चना की गयी व देवी के भजन से देवी की स्तुति की गयी I

तत्पश्चात सामूहिक आरती के बाद 10 मिनट ध्यानस्थ होकर पूजा में व्याप्त चैतन्य का आनन्द गृहण किया I

तत्पश्चात सभी ने चरणामृत व सुस्वादु भोजन के साथ साथ महाप्रसाद गृहण किया I

लगभग 4 घंटे तक चले इस अलौकिक आयोजन के पश्चात लगभग 2.30 बजे हम घर वापस आये I

आज ही शहर में अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला मंच का भव्य कार्यक्रम था, किंतु दोनों कार्यक्रमों का साथ प्रात: 10 बजे से था I

आध्यात्मिक कार्यक्रम के आनंद से वंचित नहीं रहा जा सकता था, परिणामस्वरूप साहित्यिक कार्यक्रम से हम वंचित रहे I

लेकिन आध्यात्मिक कार्यक्रम से जो आनंदानुभूति हुई उसकी पूर्ति किसी भौतिक आयोजन से नहीं हो सकती, यह भी अटल सत्य है I


श्रीकृष्ण शुक्ल,  मुरादाबाद I

Comments

Popular posts from this blog

आठ फरवरी को किसकी होगी दिल्ली।

ओस की बूँदें : सामाजिक परिवेश पर एक शानदार हाइकू संग्रह I

होली पर मुंह काला कर दिया