अकारण मुस्कुराना सीख लो

 


अश्रु आँखों में छिपाना सीख लो I
तुम अकारण मुस्कुराना सीख लो II

रूठने से बात बिगड़ी है सदा I
आप रूठे को मनाना सीख लो II

घर में बीबी से उलझने की जगह I
हाँ में हाँ उसकी मिलाना सीख लो II

बात दिल में रखोगे, पछताओगे I
बात हँसकर भूल जाना सीख लो II

मृत्यु सम्मुख हो भले लडते रहो I
मृत्यु से आँखें मिलाना सीख लो II

हो अमावस की निशा चिन्ता नहीं I
जुगनुओं सा टिमटिमाना सीख लो II

श्रीकृष्ण शुक्ल , मुरादाबाद

Comments

Popular posts from this blog

आठ फरवरी को किसकी होगी दिल्ली।

ओस की बूँदें : सामाजिक परिवेश पर एक शानदार हाइकू संग्रह I

होली पर मुंह काला कर दिया