क्या होता है कोरोना
प्रस्तुत है मेरी त्वरित रचित बाल कविता।
क्या होता है ये कोरोना
-----------------------------
छोटू ने मम्मी से पूछा एक बात बतलाओ।
क्या होता है यह कोरोना, आप मुझे समझाओ।
बंद हुए स्कूल, खेलने पर भी पाबंदी है।
शापिंग माल, सिनेमा, मंदिर में तालाबंदी है।
पापा ने भी बंद कर दिया, दफ्तर आना जाना।
घर में ही दफ्तर ले आये, इसका भेद बताना।
मास्क लगाये घूम रहे, क्यों लोग मुझे बतलाओ।
क्या होता है यह कोरोना आप मुझे समझाओ।
मम्मी ने उसको पुचकारा, अपने पास बिठाया।
ये है नया बुखार प्यार से उसको ये बतलाया।
है विषाणु के कारण जो छूने से ही आता है।
अलग थलग रहने से इसका खतरा मिट जाता है।
इसकी दवा नहीं बचाव से इसको दूर भगाओ।
खुद को स्वच्छ रखो तनिक भी इससे मत घबराओ।
श्रीकृष्ण शुक्ल, मुरादाबाद।
मोबाइल: 9456641400.
क्या होता है ये कोरोना
-----------------------------
छोटू ने मम्मी से पूछा एक बात बतलाओ।
क्या होता है यह कोरोना, आप मुझे समझाओ।
बंद हुए स्कूल, खेलने पर भी पाबंदी है।
शापिंग माल, सिनेमा, मंदिर में तालाबंदी है।
पापा ने भी बंद कर दिया, दफ्तर आना जाना।
घर में ही दफ्तर ले आये, इसका भेद बताना।
मास्क लगाये घूम रहे, क्यों लोग मुझे बतलाओ।
क्या होता है यह कोरोना आप मुझे समझाओ।
मम्मी ने उसको पुचकारा, अपने पास बिठाया।
ये है नया बुखार प्यार से उसको ये बतलाया।
है विषाणु के कारण जो छूने से ही आता है।
अलग थलग रहने से इसका खतरा मिट जाता है।
इसकी दवा नहीं बचाव से इसको दूर भगाओ।
खुद को स्वच्छ रखो तनिक भी इससे मत घबराओ।
श्रीकृष्ण शुक्ल, मुरादाबाद।
मोबाइल: 9456641400.
Comments
Post a Comment