Posts

Showing posts from February, 2025

संस्मरण : छिंदवाड़ा की आध्यात्मिक यात्रा

Image
इस बार नववर्ष के अवसर पर सहजयोग के अंतर्राष्ट्रीय युवाशक्ति सेमिनार में जाने का संयोग बना। सामान्यतः सहजयोग के अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार क्रिसमस दिवस के आस पास होते हैं। वह सेमिनार भी 23 से 26 दिसंबर तक गणपतिपुले (महाराष्ट्र) व नारगौल (गुजरात) में विधिवत आयोजित हुए थे, लेकिन नववर्ष के अवसर पर युवाशक्ति का सेमिनार पहली बार आयोजित किया गया था। यह सेमिनार श्री माताजी निर्मला देवी जी की जन्मस्थली छिंदवाड़ा नगर में आयोजित हुआ था।  दिनांक 29 दिसंबर को प्रातः 6.00 बजे टैक्सी द्वारा हमने यात्रा प्रारंभ की‌, प्रातः 9.20 पर हम दिल्ली सफदरजंग स्टेशन पहुंचे, जहां से 11.00 बजे पातालकोट एक्सप्रेस से आगे की यात्रा करनी थी। यह ट्रेन फीरोजपुर से आती थी। ट्रेन लगभग एक घंटा देरी से आई और केवल पॉंच मिनट रुककर चल दी। चूंकि छिंदवाड़ा के लिये यह एकमात्र ट्रेन थी अतः स्वाभाविक ही गाड़ी में अधिकतर सहयात्री सहजयोग अनुयाई ही थे। 45 सदस्यों का दल तो मुरादाबाद का ही था। अपनी अपनी बर्थ पर पहुंच कर सामान आदि व्यवस्थित करके सर्वप्रथम पेटपूजा की गई फिर धीरे-धीरे आपस में बातचीत का दौर चला ध्यान में अपने अपने अनुभवों क...

आठ फरवरी को किसकी होगी दिल्ली।

Image
  दिल्ली में चुनाव की तारीख जैसे जैसे पास आती जा रही है वैसे वैसे आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार मर्यादा की सारी सीमाएं लांघता जा रहा है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोज एक नया झूठा जुमला उछाल देते हैं। वस्तुतः केजरीवाल को भी अहसास हो गया है कि इस बार उनकी पार्टी की जीत आसान नहीं है, यही कारण है कि वह निरंतर वोटर्स को डराने का उपक्रम कर रहे हैं, जैसे कि अगर भाजपा की सरकार आई तो उनकी जिंदगी मुश्किल हो जायेगी। मुफ्त की बिजली पानी बंद हो जायेगी, मुहल्ला क्लीनिक बंद हो जायेंगी, मुफ्त की जो सुविधाएं मिल रही हैं वह सब भाजपा सरकार बंद कर देगी।  सबसे बड़ा और अविश्वसनीय झूठ तो उन्होंने ये बोला कि हरियाणा में भाजपा सरकार ने यमुना के पानी में जहर मिला दिया और वह ऐसा जहरीला पानी था जो ट्रीटमेंट प्लांट से भी नहीं निकाला जा सकता‌ था, इसलिए हमने उस पानी को दिल्ली में आने से रोक लिया। यदि ये पानी दिल्ली में घरों तक पहुंच जाता तो जेनोसाइड (नरसंहार) हो जाता। केजरीवाल का यह बयान खुद उनको ही उपहास का पात्र बना रहा है। यमुना इतनी बड़ी नदी है, क्या उसके पानी ...

मिडिल क्लास के सपनों को पंख लगाने वाला बजट

Image
 मिडिल क्लास के सपनों को पंख लगाने वाला बजट  ------------------------------- आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने यद्यपि बजट भाषण की शुरुआत करते हुए इसे महिलाओं व किसानों पर केंद्रित बजट बताया था, और बजट भाषण के दौरान भी जितनी घोषणाएं की जा रही थीं उनसे भी यही अनुमान लग रहा था कि बजट महिलाओं, किसानों, छोटे कारोबारियों को दृष्टिगत रखते हुए बनाया गया है। मध्यम वर्ग तथा उच्च आय वर्ग वालों की रुचि मुख्यतः बजट में आयकर दरों और मिलने वाली छूट तक सीमित रहती है। जो सामान्यतः बजट भाषण के अंत में की जाती हैं। बजट भाषण समाप्त होते होते भी वित्त मंत्री ने यह तो कहा कि आयकर का बिल लाकर नया कानून बनाया जायेगा। आयकर को आसान बनाया जायेगा। इससे यह लगा कि अभी आयकर में कुछ नहीं होगा और बिल का इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन इसके तुरंत बाद ही वित्त मंत्री जी ने आयकर के संदर्भ में जो घोषणाएं करनी प्रारंभ कीं उससे आयकर देने वाले हम जैसे मध्य आय वर्ग वालों की खुशी का ठिकाना न रहा। वस्तुतः आयकर छूट की सीमा तो उम्मीद से भी अधिक बढ़ा दी गई है। अभी तक यह सात लाख थी और आशा की जा रही थी कि शायद सरकार इसे...