संस्मरण : छिंदवाड़ा की आध्यात्मिक यात्रा
इस बार नववर्ष के अवसर पर सहजयोग के अंतर्राष्ट्रीय युवाशक्ति सेमिनार में जाने का संयोग बना। सामान्यतः सहजयोग के अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार क्रिसमस दिवस के आस पास होते हैं। वह सेमिनार भी 23 से 26 दिसंबर तक गणपतिपुले (महाराष्ट्र) व नारगौल (गुजरात) में विधिवत आयोजित हुए थे, लेकिन नववर्ष के अवसर पर युवाशक्ति का सेमिनार पहली बार आयोजित किया गया था। यह सेमिनार श्री माताजी निर्मला देवी जी की जन्मस्थली छिंदवाड़ा नगर में आयोजित हुआ था। दिनांक 29 दिसंबर को प्रातः 6.00 बजे टैक्सी द्वारा हमने यात्रा प्रारंभ की, प्रातः 9.20 पर हम दिल्ली सफदरजंग स्टेशन पहुंचे, जहां से 11.00 बजे पातालकोट एक्सप्रेस से आगे की यात्रा करनी थी। यह ट्रेन फीरोजपुर से आती थी। ट्रेन लगभग एक घंटा देरी से आई और केवल पॉंच मिनट रुककर चल दी। चूंकि छिंदवाड़ा के लिये यह एकमात्र ट्रेन थी अतः स्वाभाविक ही गाड़ी में अधिकतर सहयात्री सहजयोग अनुयाई ही थे। 45 सदस्यों का दल तो मुरादाबाद का ही था। अपनी अपनी बर्थ पर पहुंच कर सामान आदि व्यवस्थित करके सर्वप्रथम पेटपूजा की गई फिर धीरे-धीरे आपस में बातचीत का दौर चला ध्यान में अपने अपने अनुभवों क...