Posts

Showing posts from February, 2023

सहजयोग मुरादाबाद शिवरात्रि पूजा

सहजयोग केन्द्र, काजीपुरा, मुरादाबाद में, कल सहजयोग मुरादाबाद परिवार द्वारा महाशिवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया गया | प्रात: 10 बजे से प्रारंभ समारोह मैं, सर्वप्रथम सहजयोगियों द्वारा ध्यान द्वारा संतुलन प्राप्त किया I तदुपरान्त श्री माताजी की चरण पादुकाओं का स्वागत गान हुआ I इस बार श्रीमाताजी की चरण पादुकाओं को श्री माँ के कक्ष से पूजा मंच पर श्री माँ के सिंहासन तक लाने का सौभाग्य हमें व श्री विनोद गुप्ता को मिला I तदुपरांत श्री माँ के शिव पूजा प्रवचन की एक वीडियो चलाई गयी I तत्पश्चात भजनों द्वारा श्री माँ की स्तुति की गयी, देवताओं का आह्वान, पूजा संकल्प, कलश पूजन के बाद सर्वप्रथमश्री गणेश की पूजा पाद प्रक्षालन द्वारा की गयी, तदुपरान्त दूध, दही, मक्खन, शहद, शर्करा, घृत, केशर आदि से श्री शिव स्वरूप का अभिषेक किया गया, तत्पश्चात देवी का श्रंगार किया गया, आभूषणों व पुष्पों से सज्जित किया गया, भेंट अर्पित की गयी İ इस  अंतराल में सहजी जन समवेत स्वरों में भजन गाते रहे I श्रंगार के बाद महादेव के 108 नामों के सामूहिक उच्चारण के साथ साथ श्री शिव के चरणों में बेल पत्र, भांग, धतूरा, विल्व फल सम...

अकारण मुस्कुराना सीख लो

  अश्रु आँखों में छिपाना सीख लो I तुम अकारण मुस्कुराना सीख लो II रूठने से बात बिगड़ी है सदा I आप रूठे को मनाना सीख लो II घर में बीबी से उलझने की जगह I हाँ में हाँ उसकी मिलाना सीख लो II बात दिल में रखोगे, पछताओगे I बात हँसकर भूल जाना सीख लो II मृत्यु सम्मुख हो भले लडते रहो I मृत्यु से आँखें मिलाना सीख लो II हो अमावस की निशा चिन्ता नहीं I जुगनुओं सा  टिमटिमाना सीख लो II श्रीकृष्ण शुक्ल , मुरादाबाद