Posts

Showing posts from June, 2025

राजेन्द्र मोहन शर्मा श्रृंग, 12 जून जन्म जयंती पर विशेष

 कीर्ति शेष राजेन्द्र मोहन शर्मा श्रंग जी का जन्म 12 जून 1934 को अपनी ननिहाल में चंदौसी में हुआ था। उनके पिता श्री रामगोपाल शर्मा काशीपुर के रहने वाले थे और झांसी में नायब तहसीलदार थे। बाद में उनका परिवार मुरादाबाद शिफ्ट हो गया था। अतः: श्री शृंग जी की शिक्षा भी काशीपुर, चंदौसी व मुरादाबाद में हुई। उन्होंने हिन्दू कालिज मुरादाबाद से हिन्दी में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की। पढ़ाई के पश्चात उन्होंने विद्युत विभाग में मैनपुरी में पर्यवेक्षक के रूप में कार्य किया, तत्पश्चात वर्ष 1957 में उत्तर रेलवे में बड़ौदा हाउस दिल्ली में नौकरी की । एक वर्ष बाद 1958 में उनका स्थानांतरण मंडलीय रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद में हो गया जहां से वह 1996 में सेवानिवृत्त हुए। श्री राजेन्द्र मोहन शर्मा श्रृंग जी की रचनाधर्मिता का फलक अत्यंत विस्तृत था। उनकी लेखन यात्रा वर्ष 1950 से ही प्रारंभ हो गयी थी उस समय वह हाईस्कूल में थे। तभी से वह कविताएं, कहानियां, एकांकी, आलेख, संस्मरण, समीक्षात्मक व विवेचनात्मक आलेख आदि लिखने लगे थे और विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित भी होने लगे थे। उनके संदर्भ में एक रोचक ...