Posts

Showing posts from April, 2024

चुनावी चुटकी

 आबोहवा चुनावी मौसम की भी अजब निराली है, कुछ चेहरों पर मायूसी है तो कुछ पर खुशहाली है। झूठे वादे और झुनझुने, चाहे जितने दिखला दो, मोदी की गारंटी सबसे भारी पड़ने वाली है। जनता आज बड़ी शातिर है, खबर सभी की रखती है। झूठे नारों वादों में ये नही उलझने वाली है। पाले बदले दर दर भटके, टिकट नहीं मिल पाया है, नेताओं की रंग बदलती शक्ल देखने वाली है। पी एम बनने का सपना कैसे कैसों ने पाला है। बात सुनो तो लगता है, ऊपर का माला खाली है। रायबरेली और अमेठी इंतजार में बैठे हैं, गॉंधी गीरी इस चुनाव में शायद जाने वाली है। क्या जाने कब ई डी आकर इनके दर को खटका दे, पता नहीं कब पॉंव तले की भूमि खिसकने वाली है। फ्रीज पड़े हैं खाते अपने ये कैसी बदहाली है, कैसे लड़ें चुनाव बताओ, जेब हमारी खाली है। गठबंधन के गुब्बारे को फुला फुला कर दिखा रहे, किंतु सभी को आशंका है हवा निकलने वाली है। ई डी, सी बी आई, ने भी, कुछ कुचक्र रच डाला है, दिल्ली की सरकार जेल से, ही अब चलने वाली है। मौसम वैज्ञानिक भी देखो पलटी मारे फिरते हैं। इन्हें पता है किधर वोट की बारिश होने वाली है। चार जून तक रुक जाओ, ई वी एम सब बतला देगी, किसकी न...

यही समय है, सही समय है, जाओ जाकर वोट करो।

 यही समय है, सही समय है, जाओ जाकर वोट करो।। -------------------------------------------------------- अवसर आया है चुनाव का बटन दबाकर वोट करो। यही समय है, सही समय है, जाओ जाकर वोट करो।। बैठे बैठे स्वप्न देखना नहीं सार्थक होता है, मनवांछित फल पाने को तो उद्यम करना पड़ता है, इसीलिए आलस को त्यागो, पहले जाकर वोट करो, यही समय है सही समय है जाओ जाकर वोट करो। गठबंधन या ठगबंधन है, इसका भेद समझना है, इनके वादों झॉंसों के लालच में नहीं उलझना है, इनका सब इतिहास याद कर बटन दबाकर चोट करो। यही समय है सही समय है, जाओ जाकर वोट करो।। ऐसे प्रत्याशी को चुनना, जो सबका हित साध सके, जो जन जन का सेवक बनकर, सबके हित की बात करे,  जो विकास के रथ को हॉंके, उसको जाकर वोट करो। यही समय है सही समय है , जाओ जाकर वोट करो। श्रीकृष्ण शुक्ल, मुरादाबाद।