वोट डालना जरूर, आपका ये काम है I
वोट डालना जरूर, आपका ये काम है I ———————————————– यज्ञ लोकतंत्र का, चुनाव इसका नाम है I वोट इसकी आहुति है, वोट ही प्रणाम है II पाँच साल का चुनाव, एक दिन का काम है I वोट डालना जरूर, आपका ये काम है I चक्र ये विकास का, रुक न जाये फिर कहीं। काम जितने चल रहे हैं ठहर जायें ना वहीं।। एक एक वोट का महत्व कुछ भी कम नहीं I वोट ही नहीं पड़ा तो, जीतने का दम नहीं II खुद ही खुद की जीत पर लगे न यों विराम है I वोट डालना जरूर, आपका ये काम है II जिसके जितने वोट हैं, वो उतना ही समर्थ है I वोट ही नहीं पडा तो, वोट का क्या अर्थ है II लोकतंत्र में हमारा, वोट ही तो शस्त्र है I वोट बिना हार जीत, का विचार व्यर्थ है II हार जीत का हिसाब, करता सिर्फ राम है। वोट डालना जरूर, आपका ये काम है।I श्रीकृष्ण शुक्ल, मुरादाबाद I 16.01.2022